नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी आने का सिलसिला थम नहीं रहा। ताजा घटना एयर इंडिया की अमृतसर से ब्रिटेन के बर्मिंघम फ्लाइट के दौरान हुई। एयर इंडिया ने बताया है कि 4 अक्टूबर को अमृतसर से बर्मिंघम की उसकी फ्लाइट संख्या एआई-117 रवाना हुई थी। ये विमान बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर था। अमृतसर से बर्मिंघम के लिए रवाना होते वक्त एयर इंडिया विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सही काम कर रहे थे, लेकिन बर्मिंघम पर उतरने के दौरान विमान का रैम एयर टर्बाइन यानी RAT अचानक बाहर निकल आया।
विमान के पिछले हिस्से में लगा होता है इस तरह का रैम एयर टर्बाइन।एयर इंडिया के मुताबिक अमृतसर से बर्मिंघम की इस फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई और विमान के सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। एयर इंडिया के मुताबिक उसने विमान को तकनीकी जांच के लिए भेजा है। रैम एयर टर्बाइन विमान में इमरजेंसी के वक्त जरूरी यंत्रों को बिजली सप्लाई करने में मदद देता है। विमान के दोनों इंजन फेल होने की स्थिति में रैम एयर टर्बाइन विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकलता है। इसमें पंखे होते हैं, जो हवा के कारण तेजी से घूमते हैं। इससे विमान के जरूरी यंत्रों को बिजली मिलती है। ताकि पायलट विमान को सुरक्षित उतार सके।
सवाल ये है कि एयर इंडिया के विमान में सबकुछ ठीक होने के बावजूद रैम एयर टर्बाइन आखिर बाहर क्यों आया? बता दें कि एयर इंडिया का ही एक ड्रीमलाइनर विमान 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के ठीक बाद हादसे का शिकार हुआ था। विमान में सवार सिर्फ एक यात्री की जान बची थी। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि विमान के इंजन को फ्यूल सप्लाई करने वाले स्विच बंद हो गए थे। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की जांच से पता चला था कि एयर इंडिया विमान के कैप्टन ने को पायलट से पूछा था कि उसने स्विच क्यों बंद किए? इस पर को पायलट ने कहा था कि उसने स्विच बंद नहीं किए थे।
The post Air India: एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट में अचानक बाहर आया रैम एयर टर्बाइन, अहमदाबाद हादसे की तरह ये विमान भी बोइंग का ड्रीमलाइनर appeared first on News Room Post.
You may also like
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट` से चलता है पता? एक्सपर्ट से जानें
कृषि, तकनीक और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा: राज्यपाल आनंदीबेन
मुरादाबाद : बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो करोड़ रुपए की लूट का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर, फिरोजाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश
महिला वनडे वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया