Next Story
Newszop

Who Is Sergio Gor In Hindi: कौन हैं सर्जियो गोर?, डोनाल्ड ट्रंप ने दी है भारत में इस पद की अहम जिम्मेदारी; एलन मस्क ने सांप बताया था!

Send Push

वॉशिंगटन। एरिक गार्सेटी के पद छोड़ने के 7 महीने बाद भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सर्जियो गोर को भारत में 26वां राजदूत नियुक्त किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ के जरिए सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। अमेरिकी संसद के सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद सर्जियो गोर भारत में बतौर राजदूत कामकाज संभालेंगे। अभी सर्जियो गोर व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक हैं। ट्रंप ने बताया है कि सर्जियो गोर ने उनके प्रशासन के लिए 8000 लोगों की नियुक्ति में अहम भूमिका निभाई है। खास बात ये है कि सर्जियो गोर पर ही ट्रंप और एलन मस्क के बीच खटपट कराने का आरोप लगा। यहां तक कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में सर्जियो गोर को सांप तक कह दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि सर्जियो गोर उनके करीबी, दोस्त और ऐसे शख्स हैं, जिन पर वो भरोसा कर सकते हैं। ट्रंप ने ये भी लिखा कि दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले इलाके के लिए जरूरी है कि मेरा एजेंडा लागू करने वाला व्यक्ति हो। ऐसा व्यक्ति जो मेक अमेरिका ग्रेट अगेन यानी मागा के लक्ष्य की तरफ ले जाए। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि सर्जियो गोर भारत में शानदार राजदूत साबित होंगे। सर्जियो गोर को भारत में राजदूत के अलावा दक्षिण एशियाई देशों के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर भी काम करना होगा। सर्जियो गोर की बात करें, तो उन्होंने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव, किताबों को प्रकाशित करने और पॉलिटिकल एक्शन कमेटी का काम देखा है। खुद को भारत का राजदूत नियुक्त करने पर सर्जियो गोर ने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए ये बात कही है।

हालांकि, सर्जियो गोर को राजनीति और कूटनीति की कम जानकारी है। फिलहाल खटाई में पड़े भारत-अमेरिका संबंधों को सुधारने में उनकी भूमिका बहुत अहम होने जा रही है। सर्जियो गोर के जरिए डोनाल्ड ट्रंप अब ये जानकारी हासिल कर सकते हैं कि भारत सरकार उनके उठाए कदमों के बारे में क्या सोचती है। सर्जियो गोर के जरिए अपनी बात भी ट्रंप भारत सरकार तक पहुंचा सकेंगे। गोर की नियुक्ति के बाद देखना होगा कि क्या वो ट्रंप को भारत पर लगाए 50 फीसदी टैरिफ को हटाने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं या नहीं। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते में अटके रोड़ों को भी सर्जियो गोर को हटाना पड़ेगा।

The post Who Is Sergio Gor In Hindi: कौन हैं सर्जियो गोर?, डोनाल्ड ट्रंप ने दी है भारत में इस पद की अहम जिम्मेदारी; एलन मस्क ने सांप बताया था! appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now