इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को करोड़ों की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भगवान महादेव के चरणों में समर्पित किया। उन्होंने इसे एक पूरा किया गया वादा बताया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या के जवाब में चलाए गए इस ऑपरेशन को प्रधानमंत्री ने बेटियों के सिंदूर का बदला कहा।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “यह हमला मेरे लिए बेहद दर्दनाक था। खासकर उन महिलाओं के लिए जिनके सुहाग उजड़ गए। मैंने वचन दिया था कि मैं उनकी मांग का सिंदूर नहीं मिटने दूंगा। महादेव की कृपा से वह वादा अब पूरा हुआ है।
खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, यह नया भारत है। यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और देश के दुश्मनों के सामने काल भैरव भी बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा।
pc- aaj tak
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से जा रहे चीन की यात्रा पर, एससीओ समिट में होंगे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप है 'बिहारी'? अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर निवास कार्ड के लिए आवेदन, सरकारी अधिकारी हैरान
रक्षाबंधन पर पूर्वांचल की ट्रेनों में जगह नहीं, बेपटरी हुए सारे इंतजाम, गाजियाबाद में सीट के लिए मारामारी
सुबह उठने के कितनी देर बाद खाना चाहिए? 99% लोग गलत टाइम पर खाते हैं, बनी रहेगी कमजोरी
सीतापुर एनकाउंटर: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में शामिल दो बदमाश ढेर