इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र किया और पाकिस्तान के खिलाफ सटीक सैन्य कार्रवाई के लिए देश के सुरक्षा बलों की तारीफ की। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बुद्ध की भूमि है, जो दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाता रहा है लेकिन किसी भी आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक लहजे में चेतावनी दी कि अहर उसने आतंकियों को पालना-पोषणा बंद नहीं किया तो वह उसी पर भारी पड़ने वाला है।
आगे क्या बोले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम ने कहा, पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पीएम मोदी ने आतंकवाद और पीओके पर ही बात करने के भारत के दृढ संकल्प को जाहिर करते हुए उस अमेरिका को भी साफ संदेश देने की कोशिश की है, जिसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह रहे हैं कि उनकी वजह से भारत-पाक के बीत सीजफायर हो सका है।
पीएम ने की तारीफ
मोदी ने कहा भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को, हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता को, उनके साहस को, उनके पराक्रम को आज समर्पित करता हूं- हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को, और देश की हर बेटी को, ये पराक्रम समर्पित करता हूं। मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है।
pc- hindustan
You may also like
कराची पर मंडरा रहा था तबाही का खतरा, मुनीर की माफी ने रोका इंडियन नेवी का एक्शन!
ऑपरेशन केल्लर : जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर
आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने की घोषणा के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों से भारत लौटने पर फैसला करने को कहा
सोने में तेजी लौटी, 800 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ी कीमत
पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत मजबूत प्रतिक्रिया दी : राजू वाघमारे