इंटरनेट डेस्क। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कई युवकों संग सड़क पर डांस करते दिख रहे है। वीडियो को तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि रात को तेजस्वी यादव पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे थे, जहां उन्होंने युवकों के संग ऋतिक रोशन स्टाइल में डांस किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं तो मोदी जी को भी नचाता हूं।
वीडियो आया सामने
जानकारी के अनुसार रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव डांस करते, युवाओं से बातचीत करते और मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि दिल तो बच्चा ही है जी, मस्ती टाइम, पटना मरीन ड्राइव।
बता दें कि तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल थे, यह यात्रा हाल ही में खत्म हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ राजद के तेजस्वी यादव भी शामिल थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला।
pc- news18
You may also like
चावल के शौकीन` जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना
22 सितंबर का काउंटडाउन: किराना और वितरकों की कमी ने मचाई खलबली
पापा की आलमारी` से 46 लाख रूपये चुरा कर इस लड़के ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े
गाजीपुर में पिता ने बेटे की हत्या की, विवाद बना कारण
जब गरीब घर` की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो