इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु के दौरे पर रहे और यहां से उन्होंने दुनिया के पावरफुल देश अमेरिका को एक संदेश देने की कोशिश की जो भारत पर टैरिफ का दबाव बना रहा है। यहां पीएम मोदी ने शहर की कनेक्टिविटी को नया रूप देने के लिए कई बड़े ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। उन्होंने भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने इस शहर को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौदात दी, तो वहीं बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन भी किया।

क्या कहा पीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जहां बेंगलुरु को नए भारत के उदय का प्रतीक बताया, तो वहीं देश की इकोनॉमी पर भी बात की और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया ने अब भारत के नए चेहरे को देखा है। ऑरपेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके पीछे बहुत अहम रोल हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया की ताकत का रहा है। इसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि भारत को जल्द ही मेड इन इंडिया चिप भी मिलने जा रही है।

तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर
खबरों की माने तो भारतीय तकनीक और डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया की ताकत का जिक्र करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर भी बड़ी बात कही, उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी है और बीते 11 साल में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलाी है,. पीएम मोदी ने कहा कि 11 साल पहले हमारी इकोनॉमी दुनिया में 10वें नंबर पर थी, लेकिन अब हम पांचवे पायदान पर पहुंच चुके हैं और हम बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
pc- jagran, www.npr.org, Mint
You may also like
Aaj ka Vrishabh Rashifal 12 August 2025 : आज रोमांस में डूबे रहेंगे वृषभ राशि वाले, सितारे दे रहे हैं नया प्यार पाने का संकेत!
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट
बीजापुर: किसानों ने वन विभाग पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप, विधायक को सुनाई समस्या
किसानों की सेवा भगवान की पूजा और हमारी जिंदगी का मिशन: शिवराज सिंह चौहान