इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लगातार बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं और इसके कारण पिछले एक सप्ताह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी से राहत है। लू भी नहीं चल रही हैं और तापमान भी कंट्रोल में है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आधी और बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। बुधवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जिलों बादल छाए रहे।
बारिश का दौर जारी
वहीं चित्तौड़गढ़ के डूंगला उपखंड क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश शुरू हो गई। दोपहर से शुरू हुई बारिश के साथ तेज हवाएं, अंधड़ और ओले भी गिरे। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इधर, मौसम विभाग रिपोर्ट की माने तो मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर व बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो आज उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है।
pc-bhaskar
You may also like
18 महीने का डीए एरियर: जानें सरकार ने क्या निर्णय लिया
“सब कुछ बहुत अच्छा…”, कुलदीप यादव ने BCCI और भारतीय रेलवे को किया धन्यवाद
Recipe: नहीं समझ आ रहा डिनर में क्या बनाएं, तो ट्राई करें दही प्याज की सब्जी, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएंगे
इन कारणों से उड़ जाती है लोगों की नींद, ये तरीके आपको अच्छी और गहरी नींद लेने में करेंगे मदद ˠ
पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा में ड्रोन हमला किया