Joke 1:
पप्पू, डॉक्टर से डॉक्टर से :– क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत
निकाल लेते हो ?
डॉक्टर :– नही तो !
पप्पू :– मै निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर :– कैसे ?
पप्पू :– ही ही ही ही ही ही हा हा।
Joke 2:
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़ • O my
G o d ! ! ! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।

Joke 3:
पति पत्नी और आशिक –
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम रही थी ….
और वो आशिक को पीटने लगा…
उतने में उसके पति ने देख लिया
औरत: मार साले को…
खुदकी बीवी को घुमाता नहीं,
और दूसरों की बीवी को घुमाने ले जाता है…
ये सुनकर आशिक को गुस्सा आ गया,
और अब वो उसके पति को पीटने लगा…
औरत : मार साले को…
ना खुद घुमाने ले जाता है,
और ना दूसरो को घुमाने देता है…।
Joke 4:
बच्चा: मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए
मम्मी: तेरे पापा दुबई में है, उन्हें आने दे
फिर इस बारे में सोचेंगें
बच्चा: क्यों न पापा को सप्राइज़ दे ??
मम्मी: चुप हो जा कमीने, तू वैसे भी पापा
के लिए सप्राइज़ है, अब और नहीं।

Joke 5:
एक बार सरदार जी गाड़ी में अपने
जिगरी मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहे थे।
र स्टेयरिंग सरदार जी के हाथ में था। गाड़ी के सामने के
काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे
रहा था।
लेकिन सरदार जी सड़क के तमाम गड्ढे बचाते हुए
बड़ी सफाई से गाडी चला रहे थे। मित्रों ने हैरान।
होकर पूछा—“अरे यार, सामने काँच से कुछ भी साफ़
नजर नहीं आ रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट
कैसे चला रहे हो ? “
सरदार जी ” क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की
आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके
हैं। “
मित्र—” अबे हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। “
सरदार- “सालों, वही तो बता रहा हूँ यारों, चश्मे
बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब ….
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी
में लगवा लिया।
You may also like
75 हजार दीपकों से जगमग होगा श्यामनाथ तीर्थ कुंड-नेहा अवस्थी
मप्र के रतलाम में मिला दुर्लभ जीव पैंगोलिन, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र के राष्ट्रपति सिसी से की मुलाकात
उज्बेकिस्तान किकबॉक्सिंग विश्व कप 2025 में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन
'विकसित भारत' का निर्माण प्रतिभाशाली स्कूली छात्रों के कंधों पर होगा : धर्मेंद्र प्रधान