इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना चल रहा हैं और आज पहला सोमवार भी है। ऐसे में इस महीने को भगवान शिव की पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है। वैसे 9 अगस्त को समाप्त होने वाले इस महीने से पहले आप भी भगवान भोलनाथ के कुछ बड़े मंदिरों में जा सकते हैं और उनके दर्शनों के साथ साथ पूजा भी कर सकते है। इसके साथ ही आपका घूमना भी हो जाएगा तो जानते हैं आप अभी कहा जा सकते है।
केदारनाथ
आप इस पवित्र सावन महीने में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ मंदिर जा सकते है। यह 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम में से एक है। अप्रैल-मई से भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खुल जाते हैं। वैसे कहा जाता हैं कि सावन में केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने से दुखों का नाश हो जाता है।
काशी विश्वनाथ मंदिर
इसके अलावा आप चाहे तो यूपी के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर भी जा सकते है। इसे भगवान शिव की प्रिय नगरी भी कहा जाता है। ये भारत के सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। आपको बता दें कि सावन में यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।
pc- chardhampilgrimagetour-com
You may also like
शुभांशु शुक्ला के स्वदेशी किट के साथ किए गए प्रयोगों का लाभ पूरे विश्व को होगाः जितेन्द्र सिंह
हेमंत की सरकार में आदिवासियों की स्थिति हुई बदतर : बबलू
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में शोध करेगा रामगढ़ का निकेतन
सोलर प्लांट कंपनियां इको सिस्टम बना रहे और विकास भी ना रूके ऐसे कार्य करें : विश्राम मीणा
'अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशनः लेइंग दा फाउण्डेशन' विषयक कार्यशाला में 'मिशन निर्माण' पर प्रस्तुतीकरण