इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज कल कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, कई वीडियो ऐसे होते हैं जो पोल खोलकर रख देने वाले होते है। हालांकि कई बार ऐसे भी देखने को मिलता है कि वायरल वीडियो के कारण ही कई लोग रातों रात स्टार बन जाते हैं। लेकिन अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसने घर की बहू की पोल खोलकर रख दी।
क्या हुआ था
खबरों की माने तो मामला नई दिल्ली का बताया जा रहा है, जिसमें एक महिला के मुंह पर काली स्याही लगी हुई दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि महिला ने पति की गैर मौजूदगी में जिगोलो बुलाई थी और रंगरलियां मना रही थी। लेकिन इस बात की भनक पड़ोसियों को लग गई। फिर पड़ोसियों ने महिला को जिगोलो के साथ धर दबोचा और उसके मुंह पर कालिख पोत दी और किसी ने महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि राजस्थान खबरें इस तरह के वीडियों की पुष्टि नहीं करता है।
पति चला गया सदमे में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब महिला के पति को अपनी पत्नी की करतूतों की जानकारी मिली तो वह सदमे में बेहोश गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
pc- ibc24.in
You may also like
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
Sihora Industries Ltd IPO: 66 रुपये प्रति शेयर की प्राइस, 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह` एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
बीजेपी के शासन में दलितों के खिलाफ अन्याय: केसी वेणुगोपाल का आरोप