इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में हुई कार्रवाई में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सेना ने कार्रवाई की और इसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है। इसके बाद भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया है। इस बीच बदली हुई परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान में अलर्ट किया गया है और जोधपुर और बीकानेर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। फैसले के तहत पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से ब्लैकआउट का पालन करा रहा है।
क्या कहा कलेक्टर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर 8 मई कॉलेज और स्कूलों की छुट्टी रहेगी, ब्लैकआउट की पालना के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में अधिकारी तैनात हैं, डीसीपी राजर्षी राज वर्मा और आलोक श्रीवास्तव अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है। इधर, भीलवाड़ा में बुधवार रात साढ़े 10 बजे से जिले में अचानक सायरन गूंजने लगे, देखते ही देखते जिला एकाएक अंधेरे में डूब गया।
श्रीगंगानगर में स्कूलों में छुटियां
श्रीगंगानगर में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में आगामी आदेशों तक 12वीं तक के स्कूलों में छुटियां रहेंगी। जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने आदेश जारी किए है। भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। जैसलमेर, बीकानेर में स्कूलों की छुट्टी होंगी। जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी किए है।
pc- zee news
You may also like
कौन होना चाहिए टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान? Suresh Raina ने दिया सबसे बड़े सवाल का जवाब
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक संघर्ष विराम के बीच कश्मीर पर डोनाल्ड ट्रंप का सनसनीखेज दावा!
सीज़फ़ायर पर ट्रंप की सराहना करने के बाद कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल
आधी रात रायपुर के हाइपर क्लब में पुलिस का छापा
सैन्य कार्रवाई रोके जाने के बाद भी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमले रहे जारी