इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दो दिन के दौरे पर पहुंच चुके हैं। मालदीव पहुंचते हुई पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है, बता दें कि खुद राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू उन्हें लेने पहुंचे और गले लगाया है। सोशल मीडिया पर इस भव्य स्वागत का वीडियो वायरल हो चुका है, पूरी दुनिया ने भारत की धमक देखी गई है। बड़ी बात यह है कि कुछ समय पहले तक भारत और मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे थे।
पीएम मोदी क्यों गए मालदीव?
इस भव्य स्वागत का जो वीडियो सामने आया है, उसमें सिर्फ मुइज्जू ही नहीं बल्कि पूरी मादलीव की सरकार एयरपोर्ट पर पहुंची हुई है, सभी मंत्रियों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। जानकारी के लिए बता दें कि मुइज्जू के आमंत्रण पर ही पीएम मोदी मालदीव पहुंचे हैं, वे यहां स्वतंत्रता दिवस की 60 वर्षगांठ मेंहिस्सा लेने जा रहे हैं, चीफ गेस्ट के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब पीएम मोदी का यह स्वागत इसलिए मायने रखता है क्योंकि मालदीव और भारत के रिश्ते लंबे समय से तल्ख चल रहे थे। पहले तो भारतीय सेना का मालदीव में होना विवाद का विषय था, इसके ऊपर मालदीव की चीन के साथ बढ़ती दोस्ती भी भारत को बेचौन कर रही थी।
pc - aaj tak
You may also like
स्वच्छ डीप लिड इंस्टॉलेशन के साथ 'क्लीन किचन प्रॉमिस' को किया साकार
Josh Tongue ने Team India को गिफ्ट में दिए 11 रन, 1 ओवर में डाले पूरे 9 बॉल; देखें VIDEO
परंपरा, सुंदरता और शिल्प कौशल का प्रतीक होगा पीएनजी ज्वेलर्स का मंगलसूत्र महोत्सव
रात को सोने से पहलेˈ गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
IND vs ENG 5th Test Day 1: ओवल टेस्ट के पहले सत्र में भारत ने 72 रन पर गंवाए दो विकेट, सुदर्शन-गिल क्रीज़ पर