Next Story
Newszop

ind vd eng: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक और झटका, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह के बाद यह खिलाड़ी भी हुआ बाहर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल, तेज गेंदबाज आकाश दीप चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

बता दें कि, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी पूरी सीरीज और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सिर्फ अगले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं आकाश दीप कमर में चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए। इसकी पुष्टि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने की।

ऐसे में उम्मीद है कि अंशुल कंबोज को उनकी जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। वह मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। गिल ने कहा, नीतीश रेड्डी पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

pc- espncricinfo.com

Loving Newspoint? Download the app now