इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भारत सरकार के सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने अमित शाह से आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड घोटाला मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। बता दें कि संयम लोढ़ा गहलोत सरकार में भी भाजपा पर हमलावर रहते थे।
लिखा पत्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में बताया है कि आदर्श को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की विभिन्न सम्पतियों की सूची निदेशालय ने 8 अप्रैल 2019 के पत्र साथ लगे एनेक्सचर ए मे प्रदर्शित की थी, इन सम्पतियों के मामले में महानिरीक्षक पंजीयन राजस्थान सरकार से आग्रह किया गया था कि किसी भी संपत्ति को बेचने से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय से एनओसी हासिल की जाए।
लगाया ये आरोप
संयम लोढ़ा का दावा है कि इसके बावजूद कृषि भूमि का नामांतरण वर्ष 2024 में बिना प्रवर्तन निदेशालय से अनापत्ति प्राप्त किए लिक्विडेटर के नाम स्वीकृत कर लिया गया। यह नामांतरण पटवारी हल्का सिरोही, रामपुरा, मांडवा व अन्य क्षेत्र में खोल दिए गए हैं, इस तरह की मिलीभगत कर लिक्विडेटर ने राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग ने गंभीर अनियमितता की है। संयम लोढ़ा ने एक्स पर कहा, अमित शाह आपका सिरोही जिले की पावन धरा आबू रोड में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, आपके आने से पांच घंटे तक रेवदर एवं माउंट आबू की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग बंद रहेंगे, विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टियां 12 बजे कर दी जाएगी, सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से समय से पहले लेने जाना पड़ेगा।
pc- ndtv raj
You may also like
हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ संबंध, फिर किया ऐसा काम मामा के नहीं रुक रहे आंसू ⑅
UP Weather Alert: Thunderstorms and Rain to Hit Uttar Pradesh Again, IMD Issues Alerts for Multiple States
अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर की चेतावनी- 'रहने के लिए दुनिया में कई अच्छी जगहें हैं, लेकिन सबसे अच्छा यही है कि औकात में रहो'
बंगाल में लागू होना चाहिए राष्ट्रपति शासन : अश्विनी चौबे
सालो बाद शिव हुए प्रसन्न इन राशियों की निकल पड़ी लॉटरी, बन जायेंगे अचानक धनवान, दुख दर्द से मिलेगा छुटकारा