इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से मानसून की विदाई का मौसम आ चुका है, इस बार प्रदेश में जमकर बादल बरसे है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से रविवार से मानसून की वापसी शुरू हो गई है, लेकिन रविवार को शाम के समय राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने आने वाली 25 सितंबर तक पूरे राज्य से मानसून विदा हो जाएगा। मानसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर बताई जा रही है।
लोगों को सताने लगी गर्मी
इस समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं, गर्मी फिर से लोगों को सताने लगी है। तेज धूप के कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अलर्ट जारी
इसके अलावा सोमवार को मौसम विभाग की और से 15 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में किसी भी तरीके का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, वही दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान में 17 सिंतबर से येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत भरतपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक और धौलपुर के आसपास के इलाको हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
pc-aaj tak
You may also like
Sant Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, प्रातः कालीन पदयात्रा में अब...
Bareilly Encounter: यूपी पुलिस ने अब बरेली में 1 लाख के इनामी शातिर बदमाश इफ्तिखार उर्फ शैतान को मार गिराया, एसओजी कांस्टेबल घायल
लखनऊ: चिनहट में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और फायरिंग, चार घायल
इन बेटियों को नहीं मिलेगा पिता की प्रोपर्टी` में कोई हिस्सा सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
गाजा में अब शांति! हमास-इजरायल ने पीस प्लान के लिए मिलाया हाथ, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान