इंटरनेट डेस्क। भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ने शुक्रवार को एक बहुत बड़ा और अहम खुलासा किया। यह एक ऐसा खुलासा हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा। जी हां सेना के डिप्टी चीफ ने कहा कि भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक ही फ्रंट पर तीन-तीन दुश्मनों से एक साथ लड़ रहा था, एक साथ तीन दुश्मनों से लड़ना आसान नहीं होता, लेकिन भारत ने तीनों को ना सिर्फ धूल चटाई बल्कि सीजफायर के लिए मजबूर भी किया। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी ये आरोप लगे थे कि पाकिस्तान की मदद चीन और तुर्की भी कर रहे थे, लेकिन अब इसकी डिटेल्स आ गई हैं और खुद भारतीय सेना की तरफ से साझा की गई है।

क्या कहा
इन सबकों लेकर पहली बार कोई आधिकारिक बात सामने आई है, और ये बातें कहीं हैं इंडियन आर्मी के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने। उन्होंने जो बातें कहीं, वो देश को सावधान करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, ये भविष्य में भारत के युद्ध की दशा और रणनीति तय करेंगी, डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह की तरफ से बताया गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत एक बॉर्डर पर तीन-तीन दुश्मनों से लड़ रहा था। पहला तो पाकिस्तान था ही, जिससे सीधे युद्ध हो रहा था, लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की मदद चीन और तुर्की भी कर रहे थे।

इस तरह की मदद
उन्होंने बताया कि चीन पाकिस्तान की सारी इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस और इंटेलिजेंस की मदद कर रहा था। चीन ने पाकिस्तान को भारत के मिसाइल और एयरक्राफ्ट्स के मूवमेंट्स की पूरी जानकारी दी थी, पाकिस्तान को लगातार चीन से इनपुट्स मिल रहे थे कि भारत अब क्या करने जा रहा है। दूसरी तरफ तुर्की था। तुर्की ने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की पूरी मदद की थी, भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ने बताया कि तुर्की ने पाकिस्तान को बेराक्तार ड्रोन तो दिए ही थे, लेकिन इस युद्ध के दौरान और भी तुर्की के ड्रोन्स की पहचान की गई है, जो पाकिस्तान ने इस्तेमाल किएं।
pc- the hindu,yahoo,thehindu.com
You may also like
SM Trends: 5 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
रोजाना कच्चा प्याज खाने से शरीर में होते हैं ये गजब के बदलाव!
UPSC NDA-II और CDS-II परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो खुली
Sanjay Bhandari Declared Fugitive Economic Offender : हथियार डीलर संजय भंडारी को दिल्ली की विशेष अदालत ने घोषित किया भगोड़ा आर्थिक अपराधी
प्रियंका चोपड़ा जोनास: हॉलीवुड में नई चुनौतियों का सामना कर रही हैं