इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बड़ी बैठक ली है। सीएम शर्मा ने प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरी सतर्कता से सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय एजेन्सियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैै।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पाकिस्तान का सीमावर्ती राज्य है, इसलिए उच्चतम मानकों की अनुपालना करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत राष्ट्र विरोधी शक्तियां प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सकती हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं।
pc- abp news
You may also like
IPL 2025: GT vs LSG मैच में मिचेल मार्श की पारी रही Play of the day
अधिकतम 1200 रहेगी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या
मॉर्निंग की ताजा खबर, 23 मई: ... बीकानेर से पीएम का पाकिस्तान, अमेरिका को संदेश, आतंकवाद पर तुर्की को दो टूक, पढ़ें बड़े अपडेट्स
क्या मौजूदा पासपोर्ट धारकों के लिए भी ई-पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य है? यहां जानें पूरी जानकारी
केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात