इंटरनेट डेस्क। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कभी प्रदेश के सीएम पर तो कभी पीएम को निशाने पर लेते रहते है। ऐसे में अब उन्हों एक बार फिर से सीएम शर्मा के सीकर दौर को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज सीएम साहब मेरे ग्रह ज़िले सीकर आए, कोचिंग संस्थाओं, निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों को टारगेट देकर बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम भी कर लिया, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वहीं है सीकर को मिला क्या?
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सीकर से संभाग का हक छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आके भाषण दे रहे हैं। नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, नीमकाथाना जिले की मांग हो, यमुना के पानी की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला। सीकर ना भुला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा।
pc- jansatta
You may also like
'आई लव मोहम्मद' के बैनर को लेकर विवाद और एफ़आईआर, कई शहरों में प्रदर्शन
Rajasthan: भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भजननलाल का बड़ा एक्शन, दे दिए हैं ये निदेश
आयरलैंड में सजे असम के सांस्कृतिक रंग, कविताओं से महकी शाम
2008 Jaipur Blast: हाईकोर्ट ने आरोपियों की उम्रकैद की सजा में नहीं किया कोई बदलाव, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
PAK vs SL Highlights: हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज के दम पर श्रीलंका को रौंदा, जीत के साथ पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीदें अभी भी जिंदा, Video