इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। उन्होंने रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बना ली है। वॉर्नर फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं।
बता दें कि वॉर्नर इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट की ओर से खेल रहे हैं। 11 अगस्त को मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसी पारी के दौरान उन्होंने कोहली को पछाड़ दिया, जिनके नाम 13,543 रन हैं।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल 14,562 रन के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड (13,854 रन), तीसरे पर एलेक्स हेल्स (13,814 रन) और चौथे पर शोएब मलिक (13,571 रन) हैं। वॉर्नर को अब मलिक से आगे निकलने के लिए सिर्फ 27 रन की जरूरत है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी केˈ ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्सेˈ में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतनाˈ सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे किˈ हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सिर्फ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसेˈ होगा ये कमाल