Joke 1:
शादी के 2 दिन बाद आदमी,
अपनी बीवी को जिस ब्युटीपार्लर में दुलहन बनाया गया था, वहा गया ।
और पार्लर वाली मैडम को iPhone 17 का डिब्बा गिफ्ट में दिया…
और Thanks भी बोला…
मैडमने खुशी-खुशी उस डिब्बे को खोला तो
उसमें से पुराना वाला नोकिया 1100 निकला, और उसके नीचे चीट्ठी भी लीखी हुई थी –
“सेम फीलींग्स”
Joke 2:
ना ताजमहल सुंदर है, ना कुतुबमिनार सुंदर है…
ना ऐश्वर्या सुंदर है, और ना ही केटरीना…
अरे तो फिर सुंदर कौन है ????
.
.
जेठालाल का साला…

Joke 3:
अगर पति-पत्नी दोनो ही एअर इंडिया में हो तो !
पत्नी – हेलो कंट्रोल टावर, धीस इज फ्लाईट 365, वी हेव अ प्रोबलेम…
कंट्रोल टावर से पति – जी बताये क्या प्रोबलेम है ?
पत्नी – कुछ नहीं…
कंट्रोल टावर (पति) – प्लीज बताईये प्रोबलेम क्या है ?
पत्नी – नहीं रहने दीजिये, मैं संभाल लूँगी ।
पति – प्लीज टेल अस प्रोबलेम…
पत्नी – कुछ नही, रहने दीजिये आप नहीं समझ सकते ।
पति – अरे ! बता भी दीजिये क्या प्रोबलेम है ।
पत्नी – अकेला रहने दीजिये मुझे, आपसे कुछ भी कहना बेकार है ।
पति – अरे दिवानी औरत, प्लेन में 200 पेसेंजर है ।
पत्नी – हाँ, मेरी तो कोई फिक्र ही नहीं तुम्हें,
उन 200 की परवाह है,
जाओं मुझे नहीं करनी कोई बात…
Joke 4:
हमारे टूथपेस्ट में है,
लौंग, तुलसी, मुलेठी, नीम, चंदन…
पता नहीं चल रहा कि,
हमें ब्रश करना है कि,
मुँह में हवन करना है ।

Joke 5:
एक लड़का, लड़की देखने गया ।
लड़का चाय लेकर लड़के के पास गयी ।
लड़का (फोन पे) – “अरे वो 10 लाख वाली डील कैसी रही और हाँ मैं कल अमेरिका के लिये निकल रहा हुँ, उनको बोलना की मैं अभी नहीं मिल पाऊँगा ।”
“लड़की तब तक चाय लेकर खड़ी रही”
लड़़का – “ओह सोरी, मैं बात करने के चक्कर में चाय पीना भूल गया ।”
लड़की – “और आप ये भी भूल गये कि, इस गाँव में किसी भी कंपनी का सिग्नल नहीं आता ।”
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन