इंटरनेट डेस्क। राजसथान के लोगों को भारी बारिश का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग की ओर से 12 जुलाई तक कई जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हा सकती है।
कोटा और उदयपुर संभाग में आज और 10 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं कोटा संभाग के एक-दो स्थानों पर कल अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं विभाग की ओर से प्रदेश के जोधपुर संभाग के ज्यादातर जिलों मे आगामी 3-4 दिनों में बारिश में कमी होने का अनुमान जताया है। वहीं बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में अगले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से आगामी पांच दिनों में प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से राजधानी जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझनूं, दौसा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के कई बांध हो चुके हैं लबालब
प्रदेश के कई जिलों में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ा है। इसके कारण उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई बांध लबालब हो चुके हैं। वहीं कई नदियां खतरे के निशान के कारीब आ चुकी हैं।
PC: zeenews.india8
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बाबा विश्वनाथ की आरती के टिकट फुल, भजन गाकर सुलाते हैं काशीवासी; डेढ़ करोड़ से अधिक भक्त आएंगे
Nord CE 5 भारत में धमाके के साथ लॉन्च! फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
Video: झरने के पास शादी के लिए गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा था युवक! तभी फिसलकर जा गिरा बहते पानी में, होश उड़ा देगा वीडियो
हिमालय के आसमान में दिखी रहस्यमयी लाल रोशनी! तीन साल बाद वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी