इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान खासकर सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिया और कहा कि गृह मंत्रालय और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समय बनाते हुए कार्य करने की कोशिश करें।
सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयाससुबह के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे हालात में राष्ट्रीय विरोधी शक्तियां देश के अंदर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने का प्रयास करती हैं। ऐसे में कम भजनलाल ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखें और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करें जिससे कि प्रांत की शांति बनी रहे।
आपदा प्रबंधन की भी समीक्षाकम भजनलाल ने इसके बाद आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अस्पतालों और चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। इसके साथ ही एंबुलेंस और ऑक्सीजन की उपलब्धता भी अस्पतालों में सुनिश्चित की जाए। कम भजनलाल ने बिजली पानी और आवश्यक बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता पर भी जोर डाला और कहा कि इन हालातो में राज्य सरकार को देश के साथ खड़ा होना है।
PC : ABPNews
You may also like
India-Pakistan War: अंबाती रायडू के पीछे पड़े फैंस, एक पोस्ट बन गई ट्रोलिंग की वजह
पाकिस्तान अभी भी बेशर्मी कर रहा है, सेना ने करारा जवाब दिया... दुश्मन मुल्क पर जमकर बरसे सीएम योगी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कमर्शियल एयरलाइंस के लिए ये सलाह दी
India-Pakistan tension: क्या है AWACS विमान, जिसे भारत ने पाकिस्तान में कथित तौर पर मार गिराया?
India-Pakistan Attack News: राजस्थान सीमा पर ब्लैकआउट होते ही धमाकों की आवाज, लोगों ने बताया अपनी आंखों देखा हाल