इंटरनेट डेस्क। अगर आपका अयोध्या में घुमने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने अब अयोध्या घुमाने के लिए एक बहुत ही सस्ता टूर पैकेज पेश किया है। इस पैकेज के तहत आपको अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि सहित कई स्थानों पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा।
कुल 3 रातों और 4 दिनों का आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 23 मई, 2025 को चंड़ीगढ़ से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत आपको लखनऊ और अयोध्या में घुमने का मौका मिलेगा। पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा मिलेगी। वहीं खाने-पीने और रुकने के लिए होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी।
इस पैकेज का नाम RAM LALA DARSHAN WITH LUCKNOW EX-CHANDIGARH है। स्टैंडर्ड स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 6,635 रुपए किराया देना होगा। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के साथ अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले सफर करने पर 15,305 और दो लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति किराया 8,645 रुपए किराया आपको देना होगा। आपको आज ही अपना टिकट बुक करवा लेना चाहिए।
PC:ayodhyatourism
पडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
आईपीएल 2025 : टॉम मूडी ने केएल राहुल को लोगों की उम्मीदों से बेहतर खिलाड़ी बताया
'मातृभूमि के साथ विश्वासघात', यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए : सुशील गुप्ता
करीना ने घर में लिया संगीत का लुत्फ, सैफ बने गिटारिस्ट तो तैमूर बने 'छोटू रॉकर'
राजौरी: तनाव के बाद खुले स्कूल, छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए शांति के लिए की प्रार्थना
शादी के 7 माह बाद गई नौकरी तो खलिहर हो गया शौहर, सबके सामने करने लगा डिमांड; ना-नुकुर पर हैवान बना नसीम आलम