खेल डेस्क। टी20 एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत का छक्का लगाया। भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के तीनों मैच जीतने के बाद सुपर चार में भी जीत की हैटि्रक लगाई। हालांकि सुपर चार के अन्तिम मैच में भारत को सुपर ओवर में जीत मिली है। मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका प्लेयर ऑफ द मैच बने।
उन्होंने दुबई के मैदान पर 58 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों के दम पर 107 रन की शतकीय पारी खेली। एशिया कप 2025 में पहली बार हारी हुई टीम के खिलाड़ी को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 63, तिलक वर्मा ने 49 और संजू सैमसन ने 39 रन का योगदान दिया। जवाब में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए।
सुपर ओवर में भारत को मिला केवल तीन रन का लक्ष्य
इसके बाद हुए सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को केवल तीन रन का लक्ष्य दिया। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल दो रन ही दिए। इस ओवर में दो विकेट भी हासिल किए। इसके बाद कप्तान सूर्याकुमार यादव ने वानिंदु हसरंगा की पहली गेंद पर तीन रन दौड़कर भारत को आसान जीत दिला दी। भारतीय टीम अब एशिया कप के फाइनल में कल पाकिस्तान से भिड़ेगी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ATM Card Tips- मृत व्यक्ति के अकाउंट से भूलकर भी ना निकालें पैसे, वरना हो सकती है जेल
30 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
PF Account Tips- क्या PF अकाउंट यूज करने में आ रही हैं परेशानी, तो यहां करें शिकायत
VIDEO: पाकिस्तान के फाइनल हारते ही उमर अकमल ने शुरू की प्रैक्टिस, शेयर किया ज़बरदस्त वीडियो
EWS Certificate- क्या आप EWS सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, जानिए आसानी से बनवाने का प्रयास