इंटरनेट डेस्क। 22 अक्टूबर 2025 बुधवार का दिन हैं और आज बुुधवार भी है। ऐसे में आज के दिन आप गणेश जी की पूजा करें और फिर काम की शुरूआत करें। आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा, आपको आर्थिक लाभ होगा, जाने क्या कहता हैं आज का राशिफल।
मेष
कार्यक्षमता बढ़ाने का समय है, कार्यस्थल पर संयमित रहें और अधीनस्थों से अहंकार की बोली न बोलें। कार्यों को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि गलतियां होने की गुंजाइश अधिक है, बेहतर प्रदर्शन के चलते दूसरे लोगों से प्रशंसा बटोरेंगे।
वृष
आज के दिन सामाजिक कार्यों में बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिलेगा, व्यापारियों को लेनदेन लिखते चलना है, क्योंकि हिसाब-किताब में लापरवाही के कारण नुकसान हो सकता है, विद्यार्थियों को अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए।
मिथुन
व्यवहार में रुखापन करीबियों से दूर कर सकता है, इसलिए खुद को संयमित रखें और भाषा को मधुर बनाने का प्रयास करें। धर्म-कर्म के कार्यों में आस्था बढ़ेगी, आप आगे बढ़कर किसी धार्मिक अनुष्ठान की योजना भी बना सकते हैं, नौकरी करने वालों को आलस्य नहीं करना है।
pc- zee news
You may also like
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह
हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है : एसटी हसन