इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के एक्शन स्टार ऋतिक रोशन का अब आगामी फिल्म वॉर 2 में दर्शकों को अभिनय देखने को मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ऋतिक रोशन की ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
खबरों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन भावुक हो गए। शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपने विशेष पहचान बना चुके ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसमें वह अपनी आगामी फिल्म ;वॉर 2 की पूरी टीम के साथ केक काटते दिखाई दे रहे हैं।
स्टार अभिनेता ऋतिक ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि 149 दिन का एक्शन, डांस, पसीना, खून, चोटें और मेहनत और ये सब इसके लायक था। ऋतिक ने फिल्म को लेकर आगे लिखा कि जूनियर एनटीआर के साथ काम करना सम्मान की बात रही। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके ऋतिक रोशन ने निर्देशक अयान मुखर्जी को भी धन्यवाद बोलते हुए कहा कि कि इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने की यात्रा अब शुरू हो चुकी है।
PC:odishatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम्हारे सभी कागजात ठीक हैं
बुजुर्ग महिलाओं को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार
वैभव सूर्यवंशी के बाद दिल्ली की 12 साल की चक्षिता महिला क्रिकेट में चमक बिखेरने को तैयार
मजेदार जोक्स: बॉयफ्रेंड को गर्लफ्रेंड की बनाई पनीर की सब्जी
मजेदार जोक्स: चिंटू की छत टपक रखी थी