इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष विधायक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता, सामंजस्य एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया।
देश की सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अटूट विश्वास एवं गौरव की भावना से ओत-प्रोत है तथा राष्ट्र सेवा हेतु हरसंभव योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित है। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष के माननीय विधायकगण उपस्थित रहे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के नाम का खुलासा
IPL 2025: टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए भरी उड़ान
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में राजस्थान निवासी एयरफोर्स के जवान बलिदान
नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
'महिला अधिकारियों का मनोबल बढ़ाएगा', स्थायी कमीशन के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर बोलीं अनुमा आचार्य