-विहान लुनिया, आरुष मोदी और आरव फौजदार ने शुरू किया मिशन राहत
-जयपुर में चार स्थानों पर राहत सामग्री संग्रहण केंद्र शुरू
जयपुर। पंजाब में आई भयानक बाढ़ से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। राज्य में भीषण बाढ़ के कारण अब तक 48 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 1.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं। हजारों परिवार प्रभावित हैं। इस कठिन घड़ी में जहां सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, वहीं कुछ नन्हें बच्चे भी आगे आकर समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं। जयपुर की जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के तीन छात्रों ने अब पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए एक मानवीय पहल शुरू की है। जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल के विहान लुनिया, आरुष मोदी और आरव फौजदार ने मिलकर मिशन राहत की शुरुआत की है। इस पहल के जरिए वे बाढ़ से प्रभावित परिवारों तक मदद और उम्मीद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि उनका उद्देश्य जरूरतमंदों को सहयोग देना और समाज को यह संदेश देना है कि छोटी उम्र में भी बड़े बदलाव की शुरुआत की जा सकती है। स्थानीय लोग इनकी पहल को सराह रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी मिशन राहत को समर्थन मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के प्रयास न केवल पीड़ितों की मदद करेंगे बल्कि समाज को भी एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएंगे। छात्रों ने अपना अभियान रविवार से शुरू कर दिया है।
इस संबंध में उन्होंने जयपुर में चार स्थानों पर राहत सामग्री संग्रहण केंद्र स्थापित कर दिए है। तीनों छात्रों ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए सहायता देने की अपील की है।
राहत सामग्री संग्रहण केंद्र
-टावर 5, अपार्टमेंट 302, रंगोली ग्रीन्स अपार्टमेंट, वैशाली नगर के पास।
-जी18, केडिया ऑक्सीजन अपार्टमेंट, वैशाली नगर के पास।
- बी-21, यशोदा पथ, श्याम नगर।
- होटल बेलाविस्टा, 124,श्री विहार कॉलोनी, चौथा एवेन्यू, क्लार्क्स आमेर होटल के पीछे, जेएलएन मार्ग ।
You may also like
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, आरती कर मांगा भारत-मॉरीशस संबंधों की मजबूती का आशीर्वाद
उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से राहुल की अनुपस्थिति पर तारिक अनवर की सफाई, कहा- पहले से तय था कार्यक्रम
महाराष्ट्र की गलती दोहराने के बचने के लिए बिहार में जल्द सीटों का बंटवारा हो : आनंद दुबे
'कांग्रेस ने सारी मर्यादाएं पार की', एआई वीडियो पर मंत्री नितिन नबीन ने दी प्रतिक्रिया
Bank Job: एसबीआई की 122 पदों की भर्ती के लिए कर दें आवेदन, ये है लास्ट तारीख