इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की एक बड़ी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के अलावा राजस्थान कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं डॉ गिरिजा व्यास का गुरुवार 1 मई को निधन हो गया। बता दे की गणगौर पूजा के दौरान आग लगने की घटना में वो बुरी तरह झुलस गई थीं और उनका इलाज चल रहा था, बता दें की इस दौरान उनसे कई बड़े नेता मिलने भी गए थे, उनकी तबीयत में सुधार भी था, लेकिन दो दिन पहले फिर से तबीयत बिगड़ी और कल उनका निधन हो गया।
राजस्थान के नेताओं ने जताया दुख
डॉ गिरिजा व्यास के निधन के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. अशोक गहलोत ने उनके निधन पर कहा कि उनका असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है। अशोक गहलोत ने कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ गिरिजा व्यास का निधन हम सबके लिए एक अपूरणीय क्षति है, डॉ गिरिजा व्यास ने शिक्षा, राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान था, उनका इस तरह एक हादसे का शिकार होकर असमय जाना हम सभी के लिए एक बड़ा आघात है।
वहीं कांग्रेस नेता अशोक चांदना ने एक्स पर लिखा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, मैं ईश्वर से प्रार्थना हैं की दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। हनुमान बेनीवाल ने कहा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, वे न केवल एक प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थीं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। राजस्थान और देश की राजनीति में उनका लंबा अनुभव और सक्रिय सहभागिता सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगी।
pc- amar ujala
You may also like
आईएमएफ के फैसले से उमर अब्दुल्ला हैरान, पूछा ' कैसे होगा तनाव कम, जब पाकिस्तान फंड का इस्तेमाल तबाही मचाने में कर रहा'
India Pakistan War Update: भारत के विरोध के बावजूद आईएमएफ ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का ऋण मंजूर किया
एक साल से भी ज्यादा समय का करना होगा इंतजार, संवत 2078 में नहीं पड़ेगी एक भी सोमवती अमावस्या
UP Weather Update:गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली! गाजीपुर-बलिया समेत इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा प्रदेश का हाल
जयपुर मेट्रो को उड़ाने की धमकी से हड़कंप! स्टेशन और ट्रेनों में बम सर्च ऑपरेशन शुरू, ATS हाई अलर्ट पर