इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर आम लोगों को सहूलियत देने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करती रहती है। इसी क्रम में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 10 वर्ष से अधिक आयु के नाबालिगों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि देश में अब नाबालिकों को स्वतंत्र रूप से बैंक में अकाउंट खोलना फिक्स्ड डिपॉजिट करने की अनुमति दी जाती है। बताने की इसके पहले नियम के तहत उनके बैंक अकाउंट को उनके माता-पिता या अभिभावक ही ऑपरेट किया करते थे।
1 जुलाई 2025 से संशोधित होंगी नीतियांबता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का सर्कुलर आने के बाद बैंकों में तैयारी शुरू हो गई है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के सर्कुलर में कहा गया है कि बैंक अपने रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी को देखते हुए नियमों में संशोधन कर सकते हैं। सर्कुलर के बाद से नाबालिग अपने प्रकृति किया कानूनी अभिभावक की अनुमति या फिर सहमति से अपना बैंक अकाउंट खुद संचालित कर सकेंगे।
बैंकों को तय करने हैं शर्तसर्कुलर में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंकों को अपने रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए शर्ट तैयार करने के लिए कहा है। बता दें कि सर्कुलर के बाद बैंक है या निर्णय लेंगे कि वह नाबालिग को किस न्यूनतम राशि के साथ अकाउंट को ऑपरेट करने की अनुमति देंगे।
PC:paytm.com
You may also like
इस महिला राजनेता के साथ 0 पुरुषों ने दिन तक किया गैंगरेप, नंगा करके पूरे गांव में घुमाया, दिल्ली ले जाकर मार दी गोली▫ ι
शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर भाग गया मुस्लिम युवक भड़के हिंदुओं ने उसकी मां-चाचियों को पूरे गांव में नंगा कर घुमाया▫ ι
दुल्हन की मांग में सिंदूर डालने जा रहा था दूल्हा, तभी एक महिला ने आकर सब कर डाला चौपट▫ ι
12.75 लाख रुपये महीना कमाना है? US में बनें डेंटिस्ट, यहां जानें टॉप यूनिवर्सिटीज-पढ़ाई का खर्च
कुतुबुद्दीन ऐबक की क्रूरता: हिंदुओं पर अत्याचार की दास्तान