इंटरनेट डेस्क। चार धाम की यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की और हैं। ऐसे में अब चारों धामों के कपाट बंद होनी की तिथि की घोषणा भी होने लगी है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा भी हो चुकी है, धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दशहरा पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा हुई। बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर दोपहर 2.56 बजे शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे, इसके अलावा 23 अक्टूबर भैया दूज के पर्व पर शुभ लगनानुसार बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई।
खबरों के अनुसार यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे, वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट पर बंद होंगे।
pc-chardhamyatratravel.com
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने` पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
चेंबर ने उपायुक्त से पंडरा की जगह अन्य स्थान पर मतगणना कराने का किया आग्रह
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने` के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का खुलासा
वाह रे लोग वह मदद की गुहार` लगाता रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया