इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब राजस्थान के लोगों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में आमजन के हित में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में राजस्थान में कोटा-बूंदीमें नया एयरपोर्ट बनाने की मंजूरी दी गई है। केन्द्र सरकार के इस प्रोजेक्ट में 1,507 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
केन्द्र सरकार का ये कदम कोटा और बूंदी के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। इससे कोटा और बूंदी के बीच यात्रा आसान होने के साथ ही पूरे राजस्थान में हवाई संपर्क मजबूत होगा। खबरों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा।
नए एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन बीस हजार वर्ग मी. में फैला होगा और रनवे 3,200 मीटर लंबा होगा। कोटा-बूंदी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 20 लाख यात्रियों की होगी। इस बैठक में ओडिशा के लिए भी बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मंजूर गया है। इसके तहत भुवनेश्वर और कटक को जोडऩे वाली छह लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड रिंग रोड का निर्माण केन्द्र सरकार की ओर से करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 8,307 करोड़ रुपए है।
PC:livehindustan,aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मोदी-जिनपिंग की अगली बैठक पक्की, क्या तियानजिन से निकलेगा नया संदेश?
ताइवान के पास चीन की सैन्य गतिविधि, 10 विमान और 6 नौसैनिक जहाज देखे गए
सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में नेप-2020 पर हुए शैक्षिक सम्मेलन को किया संबोधित
तमिलनाडु : कोलाचेल फिशिंग हार्बर विस्तार के लिए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से मांगी धनराशि
महापौर व नगर आयुक्त एक सितंबर से अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक