Next Story
Newszop

Rajasthan: पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना के मुद्दे पर Gehlot ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीजेपी वाले खुद ही हंस रहे होंगे...

Send Push

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में हुए काम को लेकर दिए बयान पर अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रया दी है। अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से पांच साल बनाम डेढ़ साल की तुलना के मुद्दे पर आज बड़ी बात ही है।

अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि ये तो मतलब मेरे ख्याल से बीजेपी वाले खुद ही हंस रहे होंगे, इसके ऊपर तो, जो उनका जुमला है पांच साल बनाम डेढ़ साल इस मैटर में तो आरएसएस वाले और जो बीजेपी के जो इंटेलेक्चुअल हैं इंटेलेक्चुअल या जो समझते हैं राजनीति को, वो सब मन में हंस रहे होंगे कि ये बोल क्या रहे हैं।

जब वो खुद हंस रहे होंगे, मेरा ये मानना है फिर मैं क्या कमेंट करूं, मैं तो कमेंट कर चुका हूं कि बहुत बड़ा साहस दिखाया है, इन्होंने ये बात कह कर के। इतनी हिम्मत की बात है कि पांच साल बनाम डेढ़ साल और वो ही भजनलाल सरकार के इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। आपको बता दें कि सवाई माधोपुर में बालेर (खंडार) में सीएम भजनलाल ने कहा था कि पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में जो काम हुए, वो पूर्ववर्ती सरकार अपने पूरे 5 साल में भी नहीं कर पाई।

PC:sundayguardianlive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now