खेल डेस्क। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के शुरू होने पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि इस सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा। खबरों के अनुसार, ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई की चयन समिति 24 सितंबर को बैठक करेगी, इसके बाद भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।
इस टेस्ट सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, लेकिन इसमें ऋषभ पंत का टीम में होना मुश्किल नजर आ रहा है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत काफी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इसी कारण वह सीरीज का पांचवां टेस्ट नहीं खेल सके थे। खबरों के अनुसार, पंत इस वक्त बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई चयन समिति को मेडिकल टीम पंत से अपडेट का इंतजार कर रही है। अगर पंत इस सीरीज से बाहर होते हैँ तो यह टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।
इन्हें मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
पंत की गैरहाजिरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका ध्रुव जुरेल निभाते नजर आ सकते हैं। जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है। अगर सेलेक्टर दो विकेटकीपर को टीम में शामिल करते हैं तो एन जगदीशन को भी टीम में जगह दी जा सकती है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सूजी आंखें और भारी आवाज के साथ ईशान खट्टर ने की 'द होमबाउंड' फिल्म के लिए दर्शकों से खास अपील
आजम खान की रिहाई पर सपा सांसद रुचि वीरा ने जताई खुशी, जीएसटी पर केंद्र को घेरा
धर्मशाला में राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के अंतर्गत शुरू ई-टैक्सी योजना
24 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा बुधवार का दिन
मिशन शक्ति : तालाब से बदली जिंदगी, मत्स्य पालन में आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं मीरा सिंह