झज्जर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल मिलना महिलाओं का अधिकार है। यह अधिकार प्राप्त रखने के लिए महिलाओं को हमेशा जागरूक रहना चाहिए। जसलीन कौर शनिवार को पुलिस लाइन झज्जर में आयोजित सेमिनार में महिलाओं को संबोधित कर रहीं थीं। इस सेमिनार में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम-2013 के प्रावधानों की जानकारी दी गई।
सेमिनार में पोश एक्ट के बारे में शिक्षिका तपस्या बनर्जी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम सरकारी और निजी सभी प्रकार के संगठनों, कार्यालयों, कारखानों, स्टेडियमों, शिक्षण संस्थानों व घरों में कार्यरत महिलाओं पर समान रूप से लागू होता है। अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक संस्था को आंतरिक शिकायत समिति गठित करना अनिवार्य है, जहां कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
सेमिनार में उपस्थित महिला पुलिस कर्मचारियों और अन्य महिलाओं को संबोधित करते हुए डीसीपी जसलीन कौर ने बताया कि कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न रोकने के लिए झज्जर पुलिस ने भी विशेष समिति गठित की है। जिसमें एक आईपीएस अधिकारी, एसीपी, दोनों महिला थाना प्रभारी, महिला सेफ्टी सैल इंचार्ज और अधिवक्ता नीलम पंघाल शामिल हैं। इस समिति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी महिला को यौन उत्पीड़न की स्थिति में समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान मिले।
उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं को यह अधिकार है कि वे सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में कार्य करें और संस्थान का दायित्व है कि वह इस वातावरण को बनाए रखे। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे पोश एक्ट के प्रति स्वयं को जागरूक करें और साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझ सकें।
अंत में डीसीपी जसलीन कौर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे ताकि महिलाओं में जागरूकता बनी रहे और उन्हें अपने अधिकारों व जिम्मेदारियों की जानकारी समय पर मिल सके। उन्होंने शिक्षिका तपस्या बनर्जी का सेमिनार में उपयोगी जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो