Next Story
Newszop

सफल उद्यमी के लिए नवाचारी सोच होना अनिवार्य

Send Push

कानपुर,27 मई . छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसईटी) का दूसरा दिन बड़े ही उत्साह और ज्ञानवर्धक सत्रों के साथ संपन्न हुआ. यह जानकारी मंगलवार को सीएसजेएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने दी.

कुलपति ने बताया कि इनोवेटर्स माइंडसेट पर विशेष सत्र कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत टी-हब के प्रतिष्ठित मेन्टर हबीब निज़ामुद्दीन के साथ हुई, जिन्होंने इनोवेटर्स माइंडसेट विषय पर दो भागों में विस्तृत जानकारी साझा की. पहले सत्र में उन्होंने छात्रों को नवाचार के मूल सिद्धांतों, रचनात्मक सोच और समस्याओं के अवसरों में बदलने की कला से रूबरू कराया. दूसरे सत्र में उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि कैसे एक सफल उद्यमी के लिए नवाचारी सोच अनिवार्य है.

डिजाइन थिंकिंग का प्रायोगिक प्रशिक्षण

दोपहर के सत्र में हबीब ने डिजाइन थिंकिंग पर एक इंटरैक्टिव वर्कशॉप आयोजित की, जिसमें छात्रों ने समस्याओं का समाधान खोजने के लिए विभिन्न तकनीकों का अभ्यास किया. इस सत्र के दौरान छात्रों ने समूहों में काम करते हुए वास्तविक जीवन की चुनौतियों पर डिजाइन थिंकिंग के सिद्धांतों को लागू किया.

प्रश्नोत्तर और चिंतन सत्र

प्रत्येक सत्र के बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया. इसके अलावा, थीमेटिक रिफ्लेक्शन्स एंड एक्टिविटी सेशन में छात्रों ने दिन भर सीखे गए सिद्धांतों को अपने शब्दों में व्यक्त किया और उन पर चिंतन किया.

छात्रों की प्रतिक्रिया

कार्यक्रम में भाग ले रहे छात्रों ने इस दिन के सत्रों को अत्यंत लाभदायक बताया. एक छात्र ने कहा, आज हमने सीखा कि कैसे एक छोटा आइडिया भी बड़े बदलाव की शुरुआत कर सकता है. डिजाइन थिंकिंग की प्रक्रिया ने हमारी सोच को और भी व्यवस्थित बनाया है.

आगामी सत्रों की झलक

कार्यक्रम के अगले दिन 28 मई को अभिजीत कुमार आइडिया टू स्टार्टअप और सर्वाइविंग एज एन एंटरप्रेन्योर विषयों पर अपना ज्ञान साझा करेंगे.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के उद्यमियों के रूप में तैयार करने और उन्हें रोजगार देने वाले बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है. कार्यक्रम का आयोजन टी-हब के सहयोग से किया जा रहा है, जो देश के प्रमुख स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक है.

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now