अंडरपास की योजना को मिली सैद्धांतिक मंजूरी,डीआरएम वी.के. श्रीवास्तव ने एमएलसी धर्मेन्द्र राय और हंसराज विश्वकर्मा से की चर्चा
वाराणसी, 24 अप्रैल . सेवापुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन भारी यातायात का दबाव रहता है. इस रास्ते से होकर राजातालाब बाजार के अलावा जक्खिनी, भीमचंडी, कछवां बाजार और जमुआ की ओर जाने वाले हजारों लोगों को दिन-प्रतिदिन जाम की परेशानी से जूझना पड़ता है. रेलवे क्रासिंग पर घंटों फंसे रहने की समस्या अब जल्द ही समाप्त होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में रेलवे से बुनियादी ढांचे के तहत विकास कार्यों की कड़ी में यहां अंडरपास बनाए जाने की योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है.
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) वी.के. श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी. प्रस्तावित अंडरपास को लेकर डीआरएम ने विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र राय और भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के साथ नक्शे सहित विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना शीघ्र मूर्त रूप लेगी, जिससे ग्रामीण जनता को बहुत बड़ी राहत मिलेगी.
डीआरएम के साथ बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम एवं रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
राशिद खान ने फील्डिंग से जीता दिल, बाउंड्री के पास पकड़ा ट्रैविस हेड का हैरतअंगेज कैच, देखें Video
पुलिस एनकाउंटर में शातिर बदमाश हुआ घायल
मप्र में मौसम ने बदली करवट, राजधानी समेत 40 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, सात जिलों में गिरेंगे ओले
नए आईफोन में खामी, मैलवेयर का खतरा, चेतावनी जारी
500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए विवेक दहिया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो