– लोगों से जोड़ा प्रकृति बचाने का संदेश
मीरजापुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलाें के मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को पटेहरा विकास खंड के ग्राम बहुती में आयोजित बृहद पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। उन्होंने स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया तथा उपस्थित लोगों से अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मीरजापुर की नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक जगदीश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुंदर केशरी सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक व राजनीतिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
इस अवसर पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आज जब पूरा विश्व पर्यावरणीय संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में वृक्षारोपण न केवल एक पर्यावरणीय आवश्यकता है बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।
कार्यक्रम स्थल पर स्कूली बच्चों, ग्रामीणों एवं स्वयंसेवी संगठनों को पौधे वितरित किए गए ताकि वे अपने-अपने घरों और खेतों में रोपण कर अभियान को गति दें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोगों से आग्रह किया कि एक पौधा, एक जीवन के संकल्प के साथ वे पौधों को संरक्षित करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
सीडीओ विशाल कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद में लाखों पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें पंचायत स्तर तक व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय जलवायु को भी अनुकूल बनाया जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मुक्केबाजी के राष्ट्रीय कैंप में निजी प्रशिक्षकों पर रोक लगी रहेगी
जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी : पीएम मोदी
बिहार : वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित
प्रयागराज: पच्चीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
रामनगर पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर को दबोचा,इलाज के लिए भेजा अस्पताल