–स्वतंत्रता दिवस पर योगाभ्यास, तिरंगा यात्रा, वृक्षारोपण एवं डॉ अम्बेडकर को हुआ नमन
प्रयागराज, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु रहा है। यहां चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते शहीद हुए। हमें गर्व है कि आज हम उसी पवित्र प्रयागराज की भूमि पर खड़े हैं।
उन्होंने कहा, यहां का नैनी जेल आजादी के मतवाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का मंदिर होता था। मुक्त विश्वविद्यालय ने जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने का बहुत अच्छा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना इसी उद्देश्य को लेकर हुई थी कि वंचित वर्ग के लोग यहां से शिक्षा प्राप्त कर सकें। आज प्रत्येक राज्य में एक मुक्त विश्वविद्यालय स्थापित है।
कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों की सेवा का भाव हमारे अंदर विद्यमान होना चाहिए। कभी ऐसा न हो कि विद्यार्थी आपके पटल पर खड़ा हो और जिसको सेवा देनी है वह नदारद हो। उन्होंने संविदा तथा एजेंसी के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके हर कार्य में कर्तव्यनिष्ठा की भावना परिलक्षित होती है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए वह उनसे लगातार संवाद स्थापित कर सकते हैं। यह विश्वविद्यालय हमेशा मूल्यवान विचारों से आगे बढ़ता रहेगा। शिक्षकों से कहा कि विश्वविद्यालय को श्रेष्ठता दिलाने में प्रत्येक शिक्षक को देश के प्रतिष्ठित जर्नल में शोध पत्र अवश्य प्रकाशित करवाना चाहिए। ऐसे शिक्षकों को विश्वविद्यालय समय-समय पर पुरस्कृत एवं सम्मानित करेगा।
इस अवसर पर कुलपति ने योग विशेषज्ञ अमित सिंह के साथ विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रुद्राक्ष का पौधा लगाया। अमित सिंह ने शांति पाठ एवं योगाभ्यास की क्रियाएं संपादित करायीं। स्वतंत्रता दिवस पर प्रोफेसर सत्यकाम के नेतृत्व में शांतिपुरम फाफामऊ क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुलपति ने भारतरत्न संविधान विशेषज्ञ बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
राहुल की 'वोट अधिकार यात्रा' में राजद और वामपंथी दल के नेता भी होंगे शामिल : अखिलेश प्रसाद सिंह
गुजरात : बीएसएफ ने फहराया झंडा, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखे सभी लोग
लखपति दीदियां देश का गौरव और विकास की वाहक हैं : शिवराज सिंह चौहान
700 साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की मूर्तिˈ खाती है लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
हींग के ये 13 औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े