भागलपुर, 24 जून (Udaipur Kiran) । भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में मंगलवार को दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए लगाए गए शिविर में उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।
इस सहायता उपकरण वितरण शिविर में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत भागलपुर में आयोजित यह शिविर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण के लिए लगाया गया था। प्रशासन ने लाभुकों को सुबह 9 बजे बुलाया लेकिन यहां पहुंचे लोगों को यह कहकर इंतजार करवाया गया कि किट दोपहर 4 बजे दी जाएगी। शिविर में मौजूद दिव्यांगों का कहना है कि हम लोग सुबह से भूखे-प्यासे बैठे हैं। न पानी है, न टॉयलेट। बहुत तकलीफ हो रही है।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर के साथ-साथ बांका और मुंगेर से भी बड़ी संख्या में लोग इस शिविर में पहुंचे थे। लेकिन सबसे बुनियादी सुविधाओं पीने का पानी और शौचालय का यहां कोई इंतजाम नहीं था। बुजुर्गो ने कहा कि हम चल-फिर भी नहीं सकते, इतनी देर तक बैठा दिया गया है। कोई पूछने वाला नहीं है। जब अधिकारी से सवाल पूछने की कोशिश की गई तो वे जवाब देने से बचते नजर आए। जनसेवा के नाम पर लगे इस शिविर में व्यवस्थाओं की सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
ईरान पर फिर हमला करेंगे... अब्बास अराघची ने दिखाई हेकड़ी तो ट्रंप भी भड़के, परमाणु ठिकानों पर बड़ी चेतावनी
यूपी, उत्तराखंड की तरह पूरी रोड रिज़र्व करने की मांग...आखिर कांवड़ियों ने क्यों की ये डिमांड
शादी के बाद प्रेग्नेंट महिला ने कर लिया सुसाइड... बच्चा गिराना चाहती थी! पति ने नहीं दी अबॉर्शन की गोली
₹60,000 करोड़ की ITI अपग्रेड योजना, तैयार हैं देश की टॉप कंपनियां, इन राज्यों को मिल सकती है सौगात
अजित कुमार का एक्सीडेंट! कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बची जान, इटली में रेस लगाते तमिल एक्टर का सामने आया Video