अररिया 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू होता है. चार दिनों के अनुष्ठान में पहले दिन शारीरिक और मानसिक शुद्धि के तहत छठव्रती के द्वारा प्रसाद के रूप में सात्विक भोजन एकबार किया जाता है,जिसमें अरवा खाना खाने का प्रचलन है और नहाय खाय में लौकी की सब्जी खाई जाती है.
नहाय खाय के दिन लौकी की विशेष मांग को लेकर बाजार में लौकी की कीमत 80 से 125 रूपये प्रति पीस के हिसाब से बिकी. लौकी की खरीददारी करने के लिए सुबह से ही बाजार में काफी चहल पहल दिखी गई.प्रति पीस के हिसाब से बिकने वाली लौकी कई स्थानों पर काटकर किलो में बिक्री होते हुए भी देखा गया. बढ़ी कीमत के बावजूद छठव्रतियों ने लौकी की खरीददारी की.
फैंसी मार्केट में लौकी के साथ अन्य सब्जी की बिक्री कर रही रेशमा देवी ने बताया कि मंडी से ही लौकी को ऊंची कीमत पर खरीददारी की गई. जिसके कारण थोड़ा सा मुनाफा लेकर उसकी बिक्री की जा रही है. अन्य दिनों में यही लौकी 30 से 50 रूपये तक बेचते हैं. वहीं खरीददार रमेश राम ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है और आज नहाय खाय के साथ इस पर्व की शुरुआत है.
सात्विक भोजन के तहत अरवा चावल का भात,चने का दाल और लौकी को सब्जी ,बचका आदि स्नान कर खाकर शारीरिक और मानसिक रूप से शुद्ध होने को लेकर छठ के लिए व्रती अपने को तैयार करते हैं.ऐसे में कीमत कुछ भी खरीददारी तो करनी ही है.प्रसाद के रूप में भोजन को बिल्कुल सात्विक तरीके से सेंधा नमक में तैयार किया जाता है.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

छत्तीसगढ़: 21 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सीएम साय ने कहा-बस्तर में शांति की नई बयार

भारत और पाकिस्तान से रिश्तों पर क्या बोले अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो

सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस... मलेशिया के साथ क्या-क्या करने जा रहा भारत, जयशंकर और इब्राहिम की खास मुलाकात

परफ्यूम के साथ अपने व्यक्तित्व को कैसे निखारें? जानें ये खास टिप्स!

आंध्र प्रदेश: चक्रवात के खतरे के बीच वाईएसआर कांग्रेस ने टालीं राज्यव्यापी रैलियां, नया कार्यक्रम 4 नवंबर को तय





