हरिद्वार, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्यामपुर कोतवाली में तैनात ड्यूटी पर एक दरोगा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी की आकस्मिक मृत्यु से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक दरोगा वीरेंद्र गुसाईं वर्तमान में श्यामपुर थाने में तैनात थे।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह उन्हें कोतवाली नगर क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में ड्यूटी पर भेजा गया था। अभियान के दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि वीरेंद्र गुसाईं का अचानक चले जाना पुलिस विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है। पुलिस महकमे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वीरेंद्र गुसाईं की असामयिक मृत्यु को एक बड़ी क्षति बताया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
शिक्षा ही सशक्तीकरण का सबसे प्रभावी माध्यम : राष्ट्रपति मूर्मू
8th Pay Commission में सबसे बड़ा बदलाव! खत्म हो जाएंगे 6 पे लेवल, जानिए कौन होगा फायदा में
'सेल' से 10 दिन पुरानी कंपनी को 750 करोड़ रुपये का ऑडर मिला, मोदी सरकार में भ्रष्टाचार का अमृतकाल: कांग्रेस
इस्लामिक देश में हिजाब पर रोक! कौन-कौन से मुस्लिम मुल्क कर चुके हैं ऐसा फैसला?
संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने किया बीएचयू अध्ययन दौरा, बैठक में शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों पर विमर्श