Next Story
Newszop

नेशनल शूटिंग ट्रायल्स: अंजुम,सौरभ और मेहुली ने टीम इंडिया में एंट्री की रेस को बनाया रोमांचक

Send Push

एनआरएआई ने चयन रैंकिंग की सूची जारी की, अनुभवी और युवा निशानेबाज़ों के बीच कड़ा मुकाबला

नई दिल्ली, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में हुए नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 के बाद युवा निशानेबाज़ एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाने की दौड़ में लौट आए हैं। ओलंपियन अंजुम मौदगिल, सौरभ चौधरी और मेहुली घोष ने जबरदस्त प्रदर्शन कर भारतीय टीम के दरवाजे पर फिर से दस्तक दी है। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने सोमवार (30 जून) को ट्रायल्स समाप्त होने के बाद ग्रुप ए (भारतीय चयन के लिए पात्र) खिलाड़ियों की घरेलू रैंकिंग जारी की।

महिला राइफल में अंजुम की वापसी, सिफ्त टॉप पर कायम

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) में दो बार की ओलंपियन अंजुम मौदगिल, जिन्होंने इस साल तीनों विश्व कप नहीं खेले थे, शानदार वापसी करते हुए टॉप तीन में जगह बना ली है। सिफ्त कौर समरा (औसत स्कोर: 593.38) शीर्ष पर हैं। आशी चौकसी (592.25) दूसरे और अंजुम (591.68) तीसरे स्थान पर हैं। श्रीयंका सदांगी टॉप तीन से बाहर होकर चौथे (589.90), मेहुली घोष पांचवें (588.58), और सुरभी भारद्वाज रापोले छठे स्थान (588.08) पर रहीं।

एयर पिस्टल में सौरभ का दबदबा, मेहुली ने एयर राइफल में मारी बाज़ी

10 मीटर एयर पिस्टल में युवा ओलंपिक चैंपियन सौरभ चौधरी ने जबरदस्त वापसी की और 583.93 अंकों के औसत से शीर्ष स्थान हासिल किया। आदित्य मलरा (582.75) और अनमोल जैन (582.33) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

महिला एयर राइफल में एशियाई चैंपियन मेहुली घोष ने 633.65 के औसत से टॉप किया। एलावेनिल वलारिवन (633.28) और अनन्या नायडू (632.83) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहीं।

पिस्टल और 3पी में भी दिग्गजों का जलवा

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में सुरुचि (588.25) शीर्ष पर हैं। मनु भाकर और सुरभी राव दोनों 578 अंक पर हैं, लेकिन ड्रॉप स्कोर के चलते सुरभी आगे हैं। महिला 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में भले ही मनु भाकर ने ट्रायल्स में हिस्सा न लिया हो, लेकिन वह 588.65 के औसत से पहले स्थान पर बनी हुई हैं।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनुभवी अनिश भानवाला (581.25) ने पहला स्थान हासिल किया। नीरज कुमार और आदर्श सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में एशियन चैंपियन रुद्रांक्क्ष पाटिल (633.98) शीर्ष पर हैं, जबकि अर्जुन बाबूता (633.40) और किरण जाधव (632.35) उनके पीछे हैं। पुरुष 50 मीटर 3पी में चैन सिंह (592.63) ने शीर्ष स्थान पर कब्जा किया, जबकि अखिल श्योराण, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, और स्वप्निल कुशले जैसे नाम भी टॉप छह में शामिल हैं।

शॉटगन स्पर्धाओं में अनुभवी चेहरों की बढ़त

महिला स्कीट में एशियन चैंपियन गणेमत सेकॉन (116.33) पहले स्थान पर हैं। राइज़ा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुष स्कीट में अभय सिंह सेकॉन (121.33) शीर्ष पर रहे, अनंतजीत सिंह नरूका सहित अन्य अनुभवी शूटर भी टॉप छह में हैं। महिला ट्रैप में मध्यप्रदेश की नीरू (117.00) ने पहला स्थान हासिल किया। पुरुष ट्रैप में ओलंपियन लक्ष्य श्योराण (121.33) टॉप पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now