Next Story
Newszop

हेरिटेज नगर निगम की महापौर बनी रहेंगी कुसुम यादव,चौथी बार बढ़ाया कार्यकाल

Send Push

जयपुर, 27 मई . हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव का कार्यकाल चौथी बार बढ़ाया गया है. स्वायत्त शासन विभाग ने 60 दिन के लिए कार्यकाल बढ़ाया है. इस संबंध में डीएलबी डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए हैं. हालांकि इन 60 दिन में राज्य सरकार की ओर से कोई अन्य आदेश जारी नहीं किया जाता, तब तक कुसुम यादव कार्यवाहक महापौर पद पर बनी रहेंगी.

बीते साल हेरिटेज नगर निगम में उठापटक के बीच वार्ड 74 से पार्षद कुसुम यादव को हेरिटेज नगर निगम का कार्यवाहक महापौर बनाया गया था. मुनेश गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित महापौर कुर्सी पर कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया था. लेकिन उसके बाद से लगातार चौथी बार इस कार्यकाल को बढ़ाया गया. अब माना जा रहा है कि हेरिटेज नगर निगम जब तक अस्तित्व में है, तब तक बिना चुनाव कराए यहां कुसुम यादव को ही कार्यवाहक महापौर बनाए रखा जाएगा.

चौथी बार कार्यकाल बढ़ाने के बाद कुसुम यादव ने कहा कि सितंबर 2024 से लेकर अब तक हेरिटेज नगर निगम ने विकास के नए आयाम बनाए हैं. यहां स्वच्छता पहले से सुधरी है. लंबे समय से पार्षद जिन समितियों के गठन का इंतजार कर रहे थे, वो समितियां भी बनी और उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में दो साधारण सभा की सफल बैठक भी की. जिसमें लाए गए तमाम प्रस्ताव पास भी हुए. कोशिश यही रहेगी कि आगामी दिनों में निगम के सभी समिति अध्यक्ष और पार्षदों को साथ लेकर जनता के विकास के कामों को गति दें.

—————

/ राजेश

Loving Newspoint? Download the app now