मीरजापुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . sunday की शाम पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, पटेहरा कला का प्रांगण तब संगीत, ताल और नृत्य की लय में झूम उठा जब प्रसिद्ध कथक नर्तक रुद्र शंकर मिश्र ने अपनी भावपूर्ण और सधी हुई प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
भातखंडे, Uttar Pradesh सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस शास्त्रीय नृत्य समारोह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को Indian संस्कृति की गहराइयों से रूबरू कराया.
तबले पर उदय शंकर मिश्र, गायन में शक्ति मिश्र और सारंगी पर ओम सहाय की संगत ने माहौल को और भी अधिक सुरम्य बना दिया. ताल, लय और भाव के अद्भुत संगम ने ऐसा वातावरण रचा कि पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा.
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम सिंह ने मुख्य अतिथि रुद्र शंकर मिश्र एवं डॉ. सुनील श्रृंगार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
कार्यक्रम के संयोजक श्रेयस शुक्ल (सांस्कृतिक सचिव, स्पिक मैके) और प्रद्युम्न पांडेय (जिला सचिव, Prayagraj) थे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

स्टॉक मार्केट में लेंसकार्ट की कमजोर एंट्री, पहले दिन ही नुकसान में आईपीओ निवेशक

चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला अभिनन्दन पुलिस मुठभेड़ में घायल

पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी आग करोड़ों का नुकसान

टूटेगा Virender Sehwag का महारिकॉर्ड, कोलकाता टेस्ट में सिर्फ 1 छक्का जड़कर सिक्सर किंग बनेंगे Rishabh Pant

प्रदूषण के खिलाफ एकजुटता जरूरी, सीएम रेखा गुप्ता और भगवंत मान ठोस कदम उठाएं : कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद





