जींद, 21 अप्रैल . पत्नी पर तेजाब फैंक झुलसाने के मामले में सीआईए पुलिस नरवाना ने कुछ ही घंटों में वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपितों बलिंद्र और उसकी प्रेमिका आशु को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधा बन रही पत्नी पर तेजाब डाला था. इसमें पति ने उसे नींद की गोलियां देकर बेहोश किया था और उसके बाद प्रेमिका को बुलाया. पुरुष के कपड़ों में पहुंची प्रेमिका ने तेजाब छिड़का था.
सोमवार को जानकारी देते हुए नरवाना के डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि 19 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि नरवाना में हनुमान नगर में रीना नाम की एक महिला पर अज्ञात ने तेजाब से हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. महिला को गंभीर हालत में हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सीआईए स्टाफ को जिम्मेदारी सौंपी. सीआईए ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. शक की सुई पति बलिंद्र पर ही घूमी तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पति ने वारदात कबूल कर ली. नरवाना के दबलैन निवासी बलिंद्र के आशु नाम की महिला के साथ पिछले चार-पांच साल से अवैध संबंध थे.
दोनों के बीच अवैध संबंध का बलिंद्र की पत्नी रीना को पता चल गया था. रीना ने बलिंद्र के फोन में कई आपत्तिजनक हालत में फोटो और वीडियो देख लिए थे. रीना ने इसका विरोध किया और जिस आशु नाम की महिला के साथ बलिंद्र के अवैध संबंध थे, उसके घर जाकर उलाहना दिया और वीडियो भी दिखा दी. इससे उसके पति की प्रेमिका आरोपी आशु ने रीना को रास्ते से हटाने के लिए बलविंद्र को उकसाया. एक सप्ताह पहले दोनों ने बाजार से तेजाब की बोतल खरीदी. 19 अप्रैल को बलिंद्र ने अपनी पत्नी रीना को जूस में नींद की गोलियां पिला दी. इससे रीना बेहोशी की हालत में हो गई. उसे घर में लेटाकर बलिंद्र ने अपनी प्रेमिका आशु को फोन किया और खुद घर से बाहर चला गया. आशु पुरुषों के कपड़े लोअर टीशर्ट पहन कर घर में दाखिल हुई ताकि वारदात के बाद किसी को पता नहीं चल सके कि वारदात पुरुष ने की या महिला ने की. आरोपी महिला आशु ने बेसुध महिला रीना के सिर,गर्दन,मुंह व छाती पर तेजाब डाला और वहां से भाग गई. पुलिस ने 24 घंटों में ही आरोपी बलिंद्र और उसकी प्रेमिका आशु को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
मालदीव कोस्ट गार्ड के जहाज 'हुरावी' को भारतीय नौसेना ने दिया नया जीवन
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
शादी के 3 महीने बाद हुई दुल्हन की मौत, आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी को ऐसे भेजा जेल ι
Udaipur Divisional Commissioner Pragya Kevalramani Honored with Chief Minister's Excellence Award
पोप फ्रांसिस: एक युग का अंत और उनके सुधारों की विरासत