– किसानों को मिलेगा प्रदर्शनी का लाभः ऋषि कंडवाल
हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रेमनगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री एंड हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो का शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से उपयोगी उत्पादों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। किसानों को निश्चित रूप से प्रदर्शनी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है, जिससे राज्य प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।
एक्सपो के आयोजक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में कृषि, बागवानी से सम्बंधित जानकारी के साथ-साथ सरकारी विभागों द्वारा जनता के हित मे चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही हे। प्रदर्शनी में जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली 180 कंपनियों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं।
भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पादों से होने वाले लाभ से अवगत कराने के साथ इन उत्पादों के उपयोग को बढ़ाना देना है। उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त उत्पादों के उपयोग से मानव स्वास्थ्य को हो रहे नुकसान से बचने के लिए जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पादों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री के रूप में 8 साल होने पर सरकार द्वारा जन हित में किए जा रहे कार्यों को जन जनतक पहुंचने का कार्य भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सीसीएएफ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, कीवी किसान, पतंजलि ऑर्गेनिक, मीर क्लेन्फ़ेलस लिमिटेड, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, विराज पसिल्लिवम सम्सरो, एचजी सोलर, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखंड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, हर्बल एंड रिसर्च डेवेलपमेंट मिनिस्ट्री आदि भाग ले रही है। प्रदर्शनी में लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा उत्तराखंड, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रिन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार का समर्थन भी मिल रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विवेक चौहान सिडकुल एसोसिएशन कोटद्वार, केतन भारद्वाज रुड़की स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन, रोहित तोमर, बालेंद्र कुमार, शरद पांडे, जगदीशलाल पाहवा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी कांग्रेस: प्रदीप यादव
बिहार एसटीएफ ने इस साल अब तक 101 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
एशिया कप जीतने के लिए जरूरी कौशल और संतुलन भारतीय टीम के पास है: वीरेंद्र सहवाग
उपराष्ट्रपति चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच के बाद NDA और INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला
जॉन सीना का अंतिम मैच: एक ऐतिहासिक विदाई