Next Story
Newszop

डीवाईएफआई का 20वां जिला सम्मेलन आयोजित

Send Push

सिलीगुड़ी, 18 मई . डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) का 20वां जिला सम्मेलन रविवार को सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर झंडोत्तोलन करके किया गया.

जिला सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में डीजीएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी, जिला सचिव समन पाठक, सीटू के जिलाध्यक्ष गौतम घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

जिला सम्मेलन में मुख्यतः आने वाले दिनों में संगठन की रूपरेखा एवं आगामी चुनावों पर चर्चा की गई.

मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि पूरे राज्य में सदस्यों की संख्या दो लाख बढ़कर 34 लाख हो गई है. 19वें सम्मेलन से 20वें तक ढाई लाख सदस्यों की संख्या बढ़ी है. पश्चिम बंगाल में परिवर्तन के लिए सदस्यता में वृद्धि हुई है. इस दौरान मीनाक्षी ने योग्य शिक्षकों की स्थिति को लेकर तृणमूल और भाजपा पर निशाना साधा है.

/ सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now