मंदसौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले गांधीसागर वन्य जीव अभ्यारण में चिता प्रोजेक्ट को लेकर बनाई गई तार फेंसिंग की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यहां बीती रात हुई बारिश के चलते चीता प्रोजेक्ट की तार फेंसिंग टूट कर झुक गई है। जिससे चीतों की सुरक्षा सवालों के घेरे में है। पहले भी बारिश के दौरान यह तार फेंसिंग टूट चुकी है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात मंदसौर के गांधीसागर में हुई बारिश के चलते वहां चिता प्रोजेक्ट को लेकर बनाई गई तार फेंसिंग टूट कर झुक गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि, गांधीसागर वन्य अभ्यारण के नजदीक लगते करणपुरा और रावलीकुंडी के यहां तेज पानी के चलते आए बहाव के कारण तीन जगह से तार फेंसिंग क्षतिग्रस्त हुई है। वन विभाग की माने तो इस घटना से किसी प्रकार के वन्य जीव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ना ही चीतों को इससे खतरा है। फिलहाल चीतों की मॉनिटरिंग टीम पूरी निगरानी भी कर रही है। वन विभाग के डीएफओ की माने तो क्षतिग्रस्त हुई तार फेंसिंग को जल्द सुधारने की कोशिश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
सऊदी अरब के शेख से शादी से इनकार पर युवती की आबरू पर संकट
पैसे की वजह से BCCI ने… IND vs PAK मैच पर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर हो गया कांड, सामने आया बडा फर्जीवाड़ा
ओसामा जी के बाद अब लोकसभा में मसूद अजहर साहब! इस बार NDA की टीम के नेता की ही जुबान फिसली
एक फोन कॉल सार्वजनिक करने से अचानक बढ़ा तनाव... थाईलैंड-कंबोडिया जंग से निकले कई सबक
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में