Next Story
Newszop

भारत टेलीकॉम 2025 का उद्घाटन, सिंधिया बोले- भारत बन रहा बड़ा निर्यातक एवं नवाचार हब

Send Push

नई दिल्ली, 6 मई . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना और प्रगतिशील रिफॉर्म के चलते भारत टेलीकॉम क्षेत्र में बड़ा निर्यातक और नवाचार हब बनता जा रहा है. भारत में न केवल गांव बल्कि भविष्य को जोड़ा जा रहा है. हमारे हर प्रयास से 140 करोड़ भारतीयों को नए अवसर मिल रहे हैं.

सिंधिया ने नई दिल्ली में आयोजित भारत टेलीकॉम-2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत नीति और दूरदर्शिता के चलते भारत डिजिटल क्षेत्र में अनुसरण करने की बजाय अग्रणी भूमिका में आ रहा है. इससे आकांक्षाओं को परियोजनाएं और नीतियों को प्रगति मिल रही है. पिछले 22 महीने में देश के 99 प्रतिशत गांवों को 5जी सुविधा से जोड़ा गया है. 82 प्रतिशत आबादी अब इसके दायरे में आ गई है. इसके लिए 4 लाख 70 हजार टॉवर लगाए गए हैं. यह एक रिवोल्यूशन का स्पष्ट संकेत है. इससे देश के 140 करोड़ नागरिकों के स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रशासन और आर्थिक अवसर सशक्त हुए हैं.

सम्मेलन में 35 से अधिक देशों से 130 से ज़्यादा विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया. भारत की 80 से अधिक अग्रणी दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अपने नवीनतम उत्पाद और समाधान प्रदर्शित किए. इसका उद्देश्य भारत को विश्वसनीय और वैश्विक टेलीकॉम समाधान प्रदाता के रूप में प्रस्तुत करना है.

संचार राज्यमंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने कहा कि भारत अब केवल एक बाज़ार या उपभोक्ता नहीं, बल्कि एक निर्माता, भागीदार और विश्वसनीय समाधान प्रदाता बन गया है. उन्होंने कहा कि भारत की पहचान अब ‘मेड फॉर इंडिया’ से ‘मेड बाय इंडिया’ में बदल गई है.

———–

/ अनूप शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now